टीवी एक्ट्रेस Sonarika Bhadoria 18 फ़रवरी को अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ Sawai Madhopur,Rajasthanमें शादी कर रहीं हैं | उन्होंने अपनी शादी की ख़ुशी को जाहिर करते हुए बड़े उत्साह के साथ माता रानी की चौकी लगाई और अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत की |
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में सोनारिका भदोरिया और विकास पराशर मैरून रंग में twin करते हुए नजर आऐ | दोनों की चेहरे की ख़ुशी साफ़ बताती है की वे दोनों ही विवाह की त्यारियों को लेके बहुत उत्साहित हैं | माता रानी का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने मीडिया के सामने अपनी शादी की announcement की जहाँ पर सोशल मीडिया के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री के कईं बड़े सितारे दिखाई दिए और पराशर परिवार , उनके मित्र व उनके कईं शुभचिंतक भी नजर आए |
जब मीडिया ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे कुछ इस प्रकार कहा की उनके लिए ये बहुत ही ख़ुशी का मौका है कि वें अपने पसंदीदा लड़के के साथ शादी कर रहीं है | उनका कहना है वो इस पल का काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहीं थी, दरअसल वो दोनों 9 साल से love relationship में थे जो सफर उनके लिए इक विवाहित जीवन से कम नहीं था, पर वें मानती है की उन्होंने शादी करने में देर कर दी पर अब वे officially इक मैरिड कपल होंगे |