भींडर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चारों और गंदगी ही गंदगी |
नगर का राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय की हालात गंदगी के कारण बहुत बिगड़ गए है | अस्पताल के बरामदे में शराब की खाली बोतलें व चारों तरफ पशुओं का गोबर व कचरा फैला हुआ है। वह अस्पताल नहीं बल्कि डंपिग यार्ड नजर आता है | यह तोह अस्पताल के बाहरी रूप की बाते आपको बताई गयी है अस्पताल के अंदर के हालात भी कुछ ज्यादा अच्छे नहीं है | अव्यवस्थाओं का इतना आलम है कि सोनोग्राफी मशीन को चलाने के लिए अनुभवी डॉक्टर्स या रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है।
अस्पताल की पड़ताल करने पर मालूम हुआ की अस्पताल में आने वाले रोगियों को ठीक करने के बजाय माहौल पूरी तरह से बीमार करने वाला था। वहां फैला कचरा मरीज़ों को बीमार कर रह था। रोगियों के साथ उनके परिजन मुंह पर कपड़ा ढककर खड़े थे। चिकित्सालय के अंदर जाने पर वार्ड के बाहर बरामदे में पड़े प्लास्टिक ड्रम के बनाए गए खुले कचरा पात्र से बदबू और मक्खियां भिनभिनाते हुई मिली।